मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान: कई जिलों में झमाझम बारिश, अगले तीन दिन भारी बरसात के आसार
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही। कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बरसात ने मौसम सुहाना बना दिया।
इंदौर में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई, वहीं उज्जैन में लगभग एक इंच और दमोह में आधा इंच पानी गिरा। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर चलता रहा।
इसके अलावा शाजापुर, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, धार, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, देवास, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते कई शहरों में दिन का पारा गिर गया। भोपाल में 34.0 डिग्री, इंदौर में 33.1 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 32.0 डिग्री और जबलपुर में 34.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
पचमढ़ी में तापमान 27.6 डिग्री तक लुढ़क गया। सतना (36.8°), ग्वालियर (36.1°), खजुराहो (35.8°), श्योपुर (35.0°) और दतिया (34.8°) में भी दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ। सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान खंडवा में 19.0 डिग्री और अधिकतम सतना में 36.8 डिग्री रहा।
बारिश का आंकड़ा बढ़ा
इस बार प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा 84% तक पहुंच चुका है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं बाकी जिलों में भी 80% से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।
सोमवार को भगवानपुरा में 72.0 मिमी, सोंडवा में 62.0 मिमी, बुरहानपुर में 59.0 मिमी, भाभरा व रावटी में 52.0 मिमी और ठिकरी में 51.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
अगले तीन दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ट्रफ फिलहाल जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से होते हुए गुना-बैतूल और दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है। लो-प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले दो से तीन दिन प्रदेश में तेज बारिश के आसार बने रहेंगे।
विशेष रूप से इंदौर, उज्जैन, खरगोन, धार और बड़वानी समेत पश्चिमी व दक्षिणी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।