बड़ी ख़बर

आज से लागू हुआ GST 2.0: सस्ता क्या, महंगा क्या और जेब पर कितना असर?

नई टैक्स दरों के साथ 22 सितंबर 2025 से शुरू हुआ GST 2.0, आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक सब पर दिखेगा असर।

GST Updates: आज यानी 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में नया GST 2.0 स्ट्रक्चर लागू हो गया है। GST काउंसिल ने पुराने टैक्स स्लैब्स में बड़े बदलाव करते हुए अब कई जरूरी सामान और सेवाओं को नई दरों में शामिल कर दिया है। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता

दवाइयां और मेडिकल उपकरणों पर टैक्स घटने से इलाज का खर्च कम होगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ियां और EV चार्जिंग उपकरणों पर टैक्स में राहत।

मोबाइल फोन और लैपटॉप पर टैक्स स्लैब घटने से टेक्नोलॉजी होगी सस्ती।

कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर भी GST में कटौती से राहत।

इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिन के – जानें शुभ योग, मां का आगमन और पूजन विधि

क्या-क्या हुआ महंगा

पेट्रोलियम से जुड़ी कुछ प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ा, जिससे ट्रांसपोर्ट महंगा हो सकता है।

लग्जरी कारें, AC, फ्रिज और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में इजाफा।

होटल, रेस्टोरेंट और एयर ट्रेवल पर ज्यादा टैक्स से जेब पर बढ़ेगा बोझ।

आम आदमी की जेब पर असर

GST 2.0 का असर सीधे तौर पर रोजमर्रा की जिंदगी पर दिखेगा। जहां जरूरी सामान और इलाज में राहत मिलेगी, वहीं शौक और लग्जरी खर्चे अब ज्यादा महंगे होंगे। सरकार का दावा है कि इससे टैक्स स्ट्रक्चर और पारदर्शी होगा, लेकिन उपभोक्ताओं को संतुलन साधना होगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button