हनुमना के पांती में तेंदुए का आतंक दो लोगो को बनाया अपना शिकार , हनुमना हास्पिटल में चल रहा इलाज।

हनुमना के पांती में तेंदुए का आतंक दो लोगो को बनाया अपना शिकार , हनुमना हास्पिटल में चल रहा इलाज।
वीडियो देखने के लिऐ लिंक पर क्लिक करें
खबर है मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत पांती मिश्रान से जहां तेदुए ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है, ललन प्रजापति उम्र 30 वर्ष ग्राम पानी मिश्रान तथा जग्यानारायण मौर्य उम्र 50 ग्राम बरही घटना स्थल पांती मिश्रान है घटना कल 5सितमबर 22 को शाम क्रमशः शाम 4बजे व 6 बजे के लगभग की है घायलों के हाथ एवम मुख तथा शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म हो गये हैं , वही ग्रामीणों ने यह जानकारी पुलिस विभाग तथा जंगल विभाग को दी , सूचना मिलते ही रेंजर नयनतिवारी ने वन अमले के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचकर जहां सर्वप्रथम ग्रामीणों को हटाया तब डरा सहमा तेंदुआ घंटों बाद जंगल की ओर जा सका। वही रेंजर श्रीतिवारी स्वयं पूरी टीम के साथ रात भर मुस्तैदी से कमान सम्हाले हुए थे
घायलों के मुताबिक तेदुए ने पहले ललन प्रजापति जो बैल चराने गया था अचानक हमले का शिकार हो गया जिसके बाद खबर लगते ही कोहराम मचगया वही कुछ देर बाद जग्यनारायण मौर्या पर भी क्रोधित तेंदुए ने हमला बोल दिया आक्रोशित वडरे सहमे ,ग्रामीणों की मदत से डायल हैंड्रेड को सूचना दी गई डायल हैंड्रड मौके पर पहुंची और दोनो को उपचार के लिऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले गई , जहां दोनों का उपचार चल रहा ।