झारखंड: हजारीबाग में टैंकर ने चेकपोस्ट पर कांस्टेबल को कुचला, मौत

झारखंड: हजारीबाग में टैंकर ने चेकपोस्ट पर कांस्टेबल को कुचला, मौत
झारखंड-बिहार सीमा पर हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरदाहा चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को एक गैस टैंकर ने कुचल दिया मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक जवान का नाम सहदुल अली है और वह झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, वह चेकपोस्ट पर पिकअप वैन की जांच कर रहा था. इसी दौरान पीछे से धनबाद से गया की ओर जा रहे टैंकर उन्हें कुचलते हुए पिकअप वैन से टकरा गया. हादसे के बाद चेकपोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. इस वजह से जीटी रोड लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद बरही के डीएसपी नजीर अख्तर, चौपारण थाना प्रभारी शंभु ईश्वर मौके पर पहुंचे. कांस्टेबल को कुचलने वाले टैंकर को जब्त कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया.
झारखंड में इस तरह के मामले नए नहीं है, इससे पहले 17 अगस्त को कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के थाना भवन के पास खड़ी ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर मोटरसाइकिल सवार अपराधी भाग रहा थे. इसी दौरान पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ा दी. इस घटना में नवलशाही थाने के एएसआई उमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि एएसआई का दाहिना पांव टूट गया था. हालांकि, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार लिया लेकिन दो अपराधी फरार हो गए थे.
इसके अलावा रांची में 20 जुलाई 2022 को पशु तस्करों ने पिकअप वैन महिला दारोगा को कुचल दिया था. दरअसल पिकअप वैन उनके इलाकों में जा रहा है. जिसके बाद महिला दारोगा ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. उन्होंने एक अल्टो कार की चेकिंग के बाद पिकअप वैन को रुकवाया. संध्या टोपनो के साथ थाने के दो और कर्मी भी चेकिंग में मौजूद थे. चेकिंग शुरू करने के दौरान ही पिकअप वाहन चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।