50km की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन का डिब्बा ट्रैक से उतरा, मौके पर मचा हडकंप
Train Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां मिसरोद और मंडीदीप के बीच ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। यह ट्रेन 50 किमी की गति से चल रही थी। इस हादसे के बाद वहां हडकंप मच गया। यह हादसा एक पार्सल वाहन से हुआ, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पार्सल ट्रेन का डिब्बा मिसरोद और मंडीदीप के बीच पटरी से उतर गया। लोको पायलट ने तुरंत घटना की सूचना स्टेशन मास्टर के साथ ही कंट्रोल रूम को दी। इस दुर्घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन किस वजह से पटरी से उतरी।
भोपाल रेल मंडल में हुए हादसे के बाद पार्सल ट्रेन के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पटरी से उतरने के बाद पार्सल ट्रेन लाइन पर ही खड़ी है। जिसकी खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।