छात्रावास संचालन नियम के साथ समान छात्रवृत्ति दर के लिये जल्द लिया जायेगा निर्णय – मंत्री डॉ. शाह
![छात्रावास संचालन नियम के साथ समान छात्रवृत्ति दर के लिये जल्द लिया जायेगा निर्णय - मंत्री डॉ. शाह छात्रावास संचालन नियम के साथ समान छात्रवृत्ति दर के लिये जल्द लिया जायेगा निर्णय - मंत्री डॉ. शाह](https://prathamnyaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-13.jpg)
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश के सभी छात्रावासों में अपेक्षित सुधार एवं विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्तियों की दरों में एकरूपता लाने के लिये अंतर्विभागीय समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौपेंगी और शासन के निर्णय के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि छात्रावासों के संचालन के लिये नियम बनाये जायेंगे। इस बैठक में मंत्री डॉ. शाह ने छात्रावास संचालन नियम तैयार करने के लिये आयुक्त, विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजातीय कल्याण नीरज वशिष्ठ को अधिकृत किया। सभी विभागों द्वारा संचालित छात्रावासों में बेहतर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिये सभी संबंधित विभाग श्री वशिष्ठ को अपने सुझाव, मांग व सलाह देंगे। सभी विभागों से प्राप्त सुझावों व मांगों के अनुरूप श्री वशिष्ठ छात्रावास संचालन नियम तैयार कर अंतर्विभागीय समिति को सौपेंगे।