नशे में धुत हत्यारे ने शख्स का सिर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतारा, जाने पूरा मामला
Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारे पहले शराब पीकर अंदर घुसे और फिर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। झटका इतना जोरदार था कि सिर धड़ से अलग हो गया। घटनास्थल पर सिर और धड़ अलग-अलग जगह पड़े थे और खून ही खून दिख रहा था।
घटना छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना अंतर्गत बड़गांव गांव में बीती रात की है। अज्ञात लोगों ने विशाल सिंह की हत्या कर दी। हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर दिया।
हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 54 साल के विशाल सिंह ने पहले स्थानीय लोगों के साथ शराब पी और बाद में बहस के बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी। हत्यारे कौन हैं और कितने हैं, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जायेंगे। यह जानकारी मृतक के भाई विश्वनाथ सिंह ने दी।