सीधी

सीधी में पंचायत उन्नति कार्यशाला का भव्य आयोजन, 20 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान

PAI 1.0 कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सीधी जिले के जिला पंचायत सभागार में “पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 (PAI 1.0)” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले की 20 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में सीधी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ श्री अंशुमन राज और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मंजूरामजी सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए, जिन पर इन तीनों अधिकारियों के हस्ताक्षर थे।

पुरस्कार राशि इस प्रकार रही

प्रथम पुरस्कार: ₹11,000

द्वितीय पुरस्कार: ₹7,100

तृतीय पुरस्कार: ₹5,100

शेष 7 ग्राम पंचायतों को ₹2,100-₹2,100 की सम्मान निधि (चेक/DD) के रूप में प्रदान की गई।

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0: उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों की सूची

सीधी में पंचायत उन्नति कार्यशाला का भव्य आयोजन, 20 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान

क्रम जनपद पंचायत ग्राम पंचायत औसतन PDI स्कोर

1 सीधी पनवार चौहानन 70.34

2 सिहावल डोल 69.47

3 सिहावल खैरा 68.82

4 रामपुर नैकिन भितरी 68.71

5 सिहावल पटेहरा खुर्द 68.27

6 सीधी कुचवाही 67.69

7 सीधी गांधी ग्राम 67.05

8 मझौली जमोड़ी सेगरान 66.78

9 सीधी मुढेरिया 66.75

10 कुसमी भगवार 66.39

अन्य चयनित ग्राम पंचायतें

सीधी में पंचायत उन्नति कार्यशाला का भव्य आयोजन, 20 ग्राम पंचायतों को मिला सम्मान

क्रम जनपद पंचायत ग्राम पंचायत औसतन PDI स्कोर

1 सिहावल भितरी 67.12

2 सिहावल कुबरी 67.11

3 सिहावल तेन्दुहा नं.-1 67.11

4 सिहावल रामडीह 67.07

5 रामपुर नैकिन चोरगड़ी 67.50

6 रामपुर नैकिन भेलकी खुर्द 67.47

7 सीधी बरगवां 67.24

8 सीधी अमिलिया 67.18

9 देवगढ़ – 66.60

10 रामपुर नैकिन खैरा 66.01

PAI 1.0 के तहत ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन और उन्हें पुरस्कृत करने का यह प्रयास ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है। इस कार्यशाला ने यह दर्शाया कि ग्राम पंचायतें न केवल प्रशासनिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि विकास के नए मानक भी स्थापित कर रही हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button