16 साल की उम्र में नाबालिग बनी मां, पुलिस ने पति समेत परिजनों के खिलाफ किया मामला दर्ज
जबलपुर के मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को डिलीवरी हुई। अस्पताल में रिकॉर्ड दर्ज कराते समय जब आधार कार्ड की जांच की गई तो पता चला कि लड़की की उम्र 18 साल से कम है। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि मां की शादी बचपन में ही हो गई थी और उसका पति बालिग है।
पुलिस ने बाल विवाह निषेध अधिनियम और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। नाबालिग के माता-पिता, पति और ससुराल वालों को आरोपी बनाया गया है। मझौली थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की की जब शादी हुई तब वह 15 साल की थी। जिस लड़के से उसने शादी की वह 23 साल का था। तब से दोनों साथ रहते थे। इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी और शनिवार को एक बेटी को जन्म दिया। उस समय प्रसूता की उम्र 16 साल नौ माह बताई जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में रिश्तेदार ने बाल विवाह की बात स्वीकार कर ली। वहीं इस मामले में मंझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया की एक नाबालिग लड़की की शादी की घटना सामने आई है। पति व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।