अस्पताल में सफाईकर्मी ने कराया प्रसव, नवजात बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की ख़बरें तेजी से फ़ैल रही है। कोलारस विकासखंड में डिलीवरी के लिए आई एक महिला का डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सफाईकर्मी ने प्रसव किया और नवजात बच्चे की मौत हो गई। पहाड़ी गांव के रामसेवक ओझा की पत्नी रानी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार ने 108 पर कॉल किया, लेकिन समय से नहीं पहुंची तो परिजन बिगड़ती हालत देख निजी कार से खरई स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां अस्पताल में कोई नर्स या डॉक्टर नहीं थे। वहां एक महिला सफाईकर्मी थी, जिसने अपने बारे में कोई जानकारी दिए बिना सीधे डिलीवरी रूम में ले गई और महिला को प्रसव कराया, जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत की है। वहीं महिला की हालत बिगड़ने लगी तो दूसरी बार भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने महिला को रेफर करने के लिए 108 पर फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई और करीब छह घंटे बाद शाम 5 बजे एंबुलेंस आई।
उन्होंने कहा कि इस दौरान 108 एम्बुलेंस के वेंडर शोएब खान से भी बात की और इसके बाद भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि “इस संबंध में स्टाफ नर्स प्रीति शिववंश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।”