हनुमना

बोलेरो वाहन से हत्या कर फरार कुल 06 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

बोलेरो वाहन से हत्या कर फरार कुल 06 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 23/12/2024 को फरियादी बीरेन्द्र कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 40 साल निवासी ग्राम बरही थाना हनुमना जिला मऊगंज की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 84/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गयाथा। दौरान जांच साक्षीगणो के कथन लेख किये गये जो अपने कथन में बताये कि कुछ दिनों पहले विक्रम शुक्ला एवं कुलदीप शुक्ला मिलकर रोशनी गुप्ता निवासी बरही को परेशान करते थे जो विन्ध्यवासिनी गुप्ता के द्वारा मना किया गया था इसी रंजिश के चलते विक्रम शुक्ला एवं कुलदीप शुक्ला ने अपने साथी मुकेश बढई, शिव कुमार बढई, राहुल मौर्या, आकाश दुवे तथा अमित द्विवेदी के साथ मिलकर बोलेरो क्रमांक एमपी 17 टी ए 1471 से दिनांक 22/12/2024 को रात मे आरकेस्ट्रा कार्यक्रम आये और एक राय होकर बोले की विन्ध्यवासिनी गुप्ता के ऊपर गाडी चडाकर मार देते है और आकाश दुबे जाकर विन्धयाविसी गुप्ता को पकड लिया और गाडी का चालक अमित द्विवेदी अपने साथियो के साथ विन्धवासिनी गुप्ता के ऊपर गाडी चडाने के गाडी को बढाया जो विन्धवासिनी गुप्ता ने आकाश दुबे को नहीं छोडा जिससे विन्धवासिनी गुप्ता व आकाश दुबे की उपचार दौरान मृत्यु हो गयी। सम्पूर्ण मर्ग जांच से आरोपी विक्रम शुक्ला एवं कुलदीप शुक्ला ने अपने साथी मुकेश बढई शिव कुमार बढई, राहुल मौर्या, आकाश दुबे तथा अमित द्विवेदी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 575/24 धारा 103(1), 296.3(5) बी.एन.एस का कायम किया जाकर थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित कर रवाना हुए और कार्य कुशलता की परिचय देते हुए मामले के आरोपी की पता साजी की गई जो थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे के निर्देशन में उपरोक्त 06 नफर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

पंजीबद्ध अपराधः 575/24 धारा 103(1), 296,3 (5) बी.एन.एस

जप्त मशरूकाः बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 TA 1471 कीमती 03 लाख रूपये

नाम गिरफ्तार आरोपी

1. अमितधर द्विवेदी पिता श्री मुरलीधर द्विवेदी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प.)

2. मुकेश बढई उर्फ मुन्ना पिता रामबदन बढई उम्र 20 साल निवासी ग्राम पहाडी थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता पाती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

3. कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू पिता छोटेलाल शुक्ला उम्र 20 साल निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज।

4. शिवकुमार बढ पिता शंकरलाल बडई उम्र 30 साल निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

5. विक्रम शुक्ला पिता संतोष शुक्ला उम्र 18 साल निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

6. राहुल मौर्या पिता विमला प्रसाद मौर्या उम्र 20 साल निवासी ग्राम बरही थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

7. मृतक आरोपी आकाश दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे उम्र 23 साल नि. बडागांव थाना गुढ रीवा हाल ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)

महत्वपूर्ण भूमिका निरी. अनिल काकडे थाना प्रभारी हनुमना, उप. निरी. गुलाब वर्मा, उपनिरी यू.बी सिह उपनिरी संतोष सिह, सउनि अमर सिह, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, प्रआर अभिषेक मिश्रा, प्रआर, अतुल तिवारी, प्रआर, राशिरमण साहू, आर. विकास सिह, संजीव यादव, दिवाकर सिह अविनाश सिंह, मनीष सिंह, मनीष पाण्डेय, शोभित सिह, अजय यादव, पवन साहनी, देवप्रताप सिह, धीरेन्द्र द्विवेदी, शुभम दुबे, सुरेन्द्र यादव एवं सैनिक मो. शरीफ एवं सायबर टीम मऊगंज से प्रआर विमलेश कुशवाहा एवं आर नितिन शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button