मध्यप्रदेश

बाइक सवार को ट्रक ने कुचला और मौके पर पति-पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Accident News : उमरिया जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 43 (कटनी-शहडोल) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पाली थाना क्षेत्र के मुदरिया गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी कुचल दिया और मौके पर मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान राम प्रसाद राठौर और शकुंतला के रूप में हुई है। ये दोनों सिंहपंवर निवासी अमर सिंह राठौड़ के बड़े पापा और मम्मी हैं, जिसने उनकी पहचान की है।

वह अपनी बाइक एमपी 54 एमए 2049 से उनके लिए दवाई लेने शहडोल जा रहा था। तभी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। अमर के कहने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button