मध्यप्रदेश

केले से भरा ट्रक गिरा पुल के नीचे, मौके पर चालक और परिचालक की मौत

देवास शहर से 20 किमी दूर टोंककला इलाके में आगरा-मुंबई राजमार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा केले से भरा एक ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसके कई हिस्सों के साथ पहिए भी उखड़ गए। ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर टोंककला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले ली।

ये दोनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टोनकला पुलिस चौकी प्रभारी आरएस वर्मा ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब सात बजे हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक में केले कहां से लादे गए थे, लेकिन इन्हें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अनलोड किया जाएगा। गाड़ी मालिक से बातचीत के दौरान मृतकों के नाम अमजद और सिराज दोनों निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश बताए गए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button