80 वर्षीय महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

MP Crime News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में 80 साल की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। आज युवाओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी देने और मकान तोड़ने की मांग की है।
80 वर्षीय विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म
नेपानगर थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात को मनोज टॉकीज जंक्शन के पास बगीचे में एक स्थानीय युवक ने 80 वर्षीय विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म किया था। सूचना मिलने के बाद देर रात नेपानगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामला दर्ज किया गया।
पूरे मामले में नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।