जबलपुर

11 निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, चेयरमैन समेत 21 गिरफ्तार और 30 फरार

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शहर के 10 निजी स्कूलों की बढ़ी हुई फीस के 69 करोड़ रुपये अभिभावकों को वापस करने का आदेश जारी किया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नर्सरी कक्षाओं के सालाना शुल्क 40,000 रुपये से घटाकर 31000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। जिससे स्कूल को अब प्रति छात्र 9000 रुपये अभिभावकों को वापस करने होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा, ”स्कूलों ने अपनी मर्जी से फीस बढ़ाई है। नियम कहता है कि अगर 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाई तो जिला शिक्षा समिति की अनुमति लेनी होगी। 10 प्रतिशत से भी कम है तो उसकी जानकारी जिला शिक्षा समिति को देनी होगी और जानकारी शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।11 निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, चेयरमैन समेत 21 गिरफ्तार और 30 फरार

शहर के 11 निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन की टीम लगातार 1 महीने से जांच कर रही है। अभी भी एक स्कूल की जांच जारी है और 11 स्कूलों के 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिसमें से स्कूलों के चेयरमैन, प्राचार्य, सीईओ, मैनेजर, सदस्य, एडवाइजर समेत 21 लोग गिरफ्तार और 30 आरोपी फरार हैं।

जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद सेंट अलाइसियस स्कूल पोलिपाथर, क्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा, सेंट अलाइसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर की 2018 से 2024-25 सेशन तक की बढ़ाई गई फीस को रद्द कर नई फीस लिस्ट जारी कर दी है।

इन स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई

क्राइस्ट चर्च स्कूल कोएड सालीवाडा
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर
क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गर्ल्स
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर
सेंट अलाइसियस स्कूल पोलीपाथर
ज्ञानगंगा ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल
सेंट अलाइसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर
लिटिल वर्ल्ड स्कूल
क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस
सेंट अलाइसियस रिमझा
क्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइसिसशन स्कूल

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button