मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 31 तहसीलदारों के हुए तबादले मिली नई पदस्थापना,देखें लिस्ट! MP News

मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग ने 31 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। यह ट्रांसफर तबादला नीति में बदलाव के बाद किए गए हैं। इससे पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने तबादला किया था। देखें लिस्ट

MP Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राजस्व विभाग के 31 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। यह ट्रांसफर राज्य की संशोधित तबादला नीति के तहत किया गया है। इस बदलाव के बाद विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले तेजी से हो रहे हैं।

राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले

राजस्व विभाग द्वारा जारी सूची में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार शामिल हैं। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुचारू बनाना और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपना है।

कुछ प्रमुख तबादले:

  • प्रदीप तिवारी – बैतूल से जबलपुर
  • लीना जैन – रतलाम से निवाड़ी
  • राकेश खजूरिया – नर्मदापुरम से शाजापुर
  • नवीन भारद्वाज – श्योपुर से मुरैना
  • सुनील शर्मा – सागर से रायसेन
  • अंबर पंथी – रायसेन से सागर
  • कुलदीप कुमार दुबे – श्योपुर से मुरैना
  • रामकिशोर झरबड़े – हरदा से नर्मदापुरम
  • लक्ष्मण प्रसाद पटेल – शहडोल से रीवा
  • मनीष पांडे – बड़वानी से उज्जैन
  • दिनेश कुमार सोनी – उज्जैन से बड़वानी
  • विजय तलवारे – देवास से धार
  • आलोक श्रीवास्तव – शाजापुर से अशोकनगर
  • रमेश कोल – सिंगरौली से छतरपुर
  • अलका एक्का – नर्मदापुरम से बैतूल
  • कैलाश कुर्मी – पन्ना से सागर
  • दीपक कुमार शुक्ला – अशोकनगर से भिंड

प्रशासनिक सुधार की दिशा में कदम

सरकार का कहना है कि इन तबादलों से प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने का अवसर मिलेगा। राज्य में इस प्रकार के स्थानांतरण आगे भी होते रहेंगे ताकि सुशासन की प्रक्रिया मजबूत बनी रहे।

https://prathamnyaynews.com/post-office-vacancy-has-come-start-filling-a-direct-

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 31 तहसीलदारों के हुए तबादले मिली नई पदस्थापना,देखें लिस्ट! MP News

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 31 तहसीलदारों के हुए तबादले मिली नई पदस्थापना,देखें लिस्ट! MP News

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 31 तहसीलदारों के हुए तबादले मिली नई पदस्थापना,देखें लिस्ट! MP News

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button