मनोरंजन
25 साल बाद माधुरी ने शादी को लेकर कही चौकाने वाली बात !
माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं। माधुरी का कहना है कि एक खुशहाल और सक्सेसफुल पार्टनरशिप आसान नहीं है। माधुरी दीक्षित ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी।
माधुरी ने साल 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का वेलकम किया और 2005 में उनके घर दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ। माधुरी ने कहा- ‘शादी में बहुत सी चीजें होती हैं। ये कुछ लेने और देने जैसा है। आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है।’