अग्नीवीर जवान ने दोस्त के साथ मिलकर की 50 लाख की लूट, जाने पूरा मामला
MP News : बागसेवनिया की ज्वैलरी दुकान में 50 लाख की लूट का भोपाल पुलिस ने किया खुलासा किया। इस घटना को छुट्टी पर आए अग्निवीर जवान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। नौ पुलिस स्टेशनों की चार टीमों ने पांच दिनों की गहन जांच के बाद दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अपराध में शामिल पांच अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने खुलासा करते हुए बताया की महंगे शौक को पूरा करने के लिए रीवा के भुसावल का रहने वाला 19 वर्षीय मोहित सिंह बघेल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और सेना में अग्निवीर के रूप में उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़ में ट्रेनिंग पर था। जिसने रायसेन के गैरतगंज में रहने वाले दोस्त 24 वर्षीय आकाश राय के साथ मिलकर बाग सेवनिया की ज्वेलरी दुकान में बीते मंगलवार की रात करीब दस बजे हेलमेट व माॅस्क पहने हुए दुकान में घुसे और एक पिस्टल निकालकर व्यापारी को डराया, तो दूसरे ने एक धारदार हथियार निकालकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
लूटी गई रकम और जेवरात को आकाश ने अपने स्वजनों के घर रखवाया था और वहीं से लूट का सामान बांटने का प्लान था। इस पूरी घटना में उसकी मां गायत्री, भाई विकास, बहन मोनिका और जीजा अमित ने अपने घर में लूट का सामान रखा था। इसके साथ ही मोहित के दोस्त अभय मिश्रा ने उसे लूट के लिए कट्टा दिलवाया था।