मध्यप्रदेश
35 की उम्र में महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, बच्चे की हालत गंभीर
MP News : मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिरसा तहसील के मोहगांव की एक 35 वर्षीय महिला ने सोमवार को देर रात अपने 10वें बच्चे को जन्म दिया है। अभी उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि नवजात शिशु का इलाज एसएनसीयू में किया जा रहा है। युगतीबाई पहली बार 13 साल की उम्र में मां बनी और उनकी 22 साल की बड़ी बेटी शादीशुदा है।
एसएनसीयू में बच्चे का इलाज जारी
सिविल सर्जन डा. निलय जैन ने बताया कि अकलू सिंह मरावी की पत्नी जुगतीबाई बैगा समुदाय से हैं। जिसकी हालत ठीक है, लेकिन एसएनसीयू में इलाजरत नवजात की हालत गंभीर है और नवजात शिशु का वजन औसत है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. लेकिन दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।