मध्यप्रदेश

Betul News: बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा दूल्हे को भारी, चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ !

Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक सिविल इंजीनियर को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर (Bulldozer) चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. दरअसल उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में अवैध मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाए जाने के बीच बैतूल जिले के झल्लार गांव का रहने वाला सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल मंगलवार को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बारात में पारंपरिक घोड़ी, बग्गी या कार के बजाय बुलडोजर में बैठकर दुल्हन को लेने पहुंचा।

बुलडोजर ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज

झल्लार पुलिस थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया, ‘इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर JCB (Bulldozer) चालक रवि बारस्कर पर पंजीकरण नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39/192(1) के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’ 

सार्वजनिक परिवहन के तौर पर बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं

उन्होंने कहा, ‘जेसीबी मशीनें कमर्शियल उपयोग के लिए होती हैं और उन्हें सार्वजनिक परिवहन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जेसीबी के चालक ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसी को लेकर जब मामला संज्ञान में आया तो चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ बुलडोजर पर बैठकर बारात ले जाने वाले दूल्हे अंकुश जायसवाल ने कहा था, ‘मैं पेशे से सिविल इंजीनियर हूं और बुलडोजर सहित निर्माण कार्यों से जुड़ी अन्य मशीनों के साथ दिनभर काम करता रहता हूं। इसलिए मेरे मन में विचार आया कि मैं अपने पेशे से जुड़े बुलडोजर पर ही बारात निकालूं।’ अंकुश ने बताया कि झल्लार गांव से बारात निकलने के बाद उन्होंने केरपानी गांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया और फिर बुधवार को उनका विवाह केसर बाग में धूमधाम से संपन्न हुआ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button