Betul Road Accident: छड़ों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जीप पर पलटा, दो की मौत

Betul Road Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल नागपुर फोरलेन सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार की देर रात लोहे की छड़ों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जीप में पलट गया। जीप में सवार दो लोगों की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। दोनों मृतक बैतूल शहर के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात बैतूल में नागपुर नेशनल हाईवे पर साईं खंडारा के पास लोहे की सरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जीप में पलट गया। दो लोगों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा।

बताया जाता है कि ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। मृतकों में बैतूल के देशबंधु वार्ड निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और कालापाठा बैतूल निवासी सुनील बागड़े हैं। दोनों छिंदवाड़ा से बैतूल लौट रहे थे। जीप खराब होने पर वह जीप के अंदर पंखे के पास बैठा था। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर जीप पर पलट गया।

Exit mobile version