मध्यप्रदेश

BGMI चैंपियन बना MP का आर्यन, जीते 1.25 करोड़ और अब अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की तैयारी

उज्जैन के आर्यन ने BGMI प्रो सीरीज जीतकर 1.25 करोड़ जीते, अब ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा

उज्जैन के 20 वर्षीय आर्यन चौहान ने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उसने अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ मिलकर BGMI प्रो सीरीज 2025 (BMPS) का फाइनल जीतते हुए 1 करोड़ 25 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर की 16 टॉप गेमिंग टीमों ने हिस्सा लिया।

आर्यन की टीम ‘TMG गेमिंग’ में उज्जैन, देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी शामिल थे। इस जीत के साथ ही उनकी टीम को अब सऊदी अरब के रियाद में होने वाली ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से 24 अगस्त तक चलेगा, जिसकी कुल इनामी राशि करीब 605 करोड़ रुपये (70.45 मिलियन डॉलर) है।

क्या है BGMI गेम

BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) एक मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम है, जिसमें खिलाड़ी टीम बनाकर वर्चुअल दुनिया में मुकाबला करते हैं। इसमें रणनीति, टीमवर्क और तेज़ निर्णय लेने की क्षमता की अहम भूमिका होती है। युवाओं में इसकी जबरदस्त लोकप्रियता है और अब यह एक प्रोफेशनल करियर का रूप ले चुका है, जिसमें करोड़ों की पुरस्कार राशि जीतना संभव है।

मध्यप्रदेश के कलाकार सूर्यभान ने जीभ से बनाई सलमान की तस्वीर, वीडियो वायरल

मां ने दिया साथ, मिली जीत की राह

आर्यन का कहना है कि वह बचपन से ही मोबाइल गेमिंग का शौकीन था। शुरुआत में घरवाले नाराज रहते थे, लेकिन उसकी मां मीनाक्षी चौहान ने हमेशा साथ दिया। मीनाक्षी कहती हैं, “शुरुआत में तो लगा यह समय की बर्बादी है, लेकिन बाद में जब देखा कि वह इसे गंभीरता से ले रहा है, तब उसे सपोर्ट करना शुरू किया।”

इंटरनेशनल मुकाम की ओर

आर्यन की टीम को BMPS में पहला स्थान मिला, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों को क्रमशः 55 लाख और 35 लाख रुपये मिले। आर्यन ने बताया कि पुरस्कार राशि 90 दिनों के भीतर टीम के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। अब उसकी नजर इंटरनेशनल स्तर पर भारत को जीत दिलाने पर है।

“अब मेरा अगला टारगेट इंटरनेशनल मुकाबला है, जहां दुनिया भर के टॉप गेमर्स से भिड़ना है,” आर्यन ने आत्मविश्वास से कहा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button