पचमढ़ी घूमने आई भोपाल MBBS छात्रा की तबियत बिगड़ने से हुई मौत
MP News: दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आए भोपाल के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रा की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। 29 दिसंबर को गैलेक्सी सिटी, अवधपुरी, भोपाल निवासी नित्या साहू (21) अपनी सहेलियों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सैना, राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पुष्पक गांधारे के साथ पचमढ़ी गई थी।
पचमढ़ी टीआई उमाशंकर यादव के मुताबिक मुस्कान रात को खाना खाने के बाद रूम में सोने चली जाती है। सोमवार सुबह 7:45 बजे वंदेभारत से जाने के लिए होटल से निकले। इसी दौरान नित्या की तबीयत बिगड़ जाती है और उसे उल्टी होने लगती है। उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेल मंडल के चीफ टीएनसी हैं।
दो डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया
पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा एवं डॉ. अनिता साहू ने पीएम किया। प्रारंभिक तौर पर छात्र की मौत हृदय गति रुकने से होने की आशंका जताई जा रही है। विसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।