प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम
जबलपुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में पत्रकारों के एक सवाल पर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नेता पुत्र की जगह कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दिया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हमारी पार्टी कार्यकतार्ओं की बदौलत इस मुकाम पर है और अब भाजपा से मुकाबला करने के लिए दूसरे दलों को चार-चार पीढिय़ां खपानी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सवोज़्परि है। हमारे पास इसके लिए नीति भी है और नीयत भी है। भाजपा सबका साथ और सबका विश्वास लेकर चलने वाला दल है और इसीलिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।