बड़ा हादसा; निर्माणाधीन कुआं ढह जाने से तीन मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से चल रहा बचाव अभियान
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां खुनाझिर के खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुआं ढह जाने से तीन मजदूर मलबे में दब गए और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। बचाव अभियान 15 घंटे से चल रहा है। एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं। डॉक्टरों की एक टीम और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद है। मजदूरों को बचाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। श्रमिक 30 फीट गहरी खाई में जीवन-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा के खुणाजी के खुर्द गांव में एक पुराने कुएं के अवशेष को हटाकर उसकी मरम्मत की जानी थी। मलबा हटाते समय कुआं धंस गया। कुएं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर आ गए। हालांकि, तीन अन्य श्रमिक, एक महिला और दो पुरुष, मलबे के नीचे दब गये।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर चार एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे। एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तीनों श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।