बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को किया बर्खास्त, देखे लिस्ट

Patwari Suspended: मध्य प्रदेश के भिंडे में कलेक्टर ने बड़ा कदम उठाते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को बर्खास्त कर दिया है। जिले की सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार हो रही लापरवाही और मुख्यालय पर प्रशासनिक अमले की अनुपस्थिति के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार को लहार तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लापरवाही बरतने पर आठ पटवारियों को निलंबित कर दिया गया। बड़ी संख्या में पटवारियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सीएम हेल्पलाइन पर बढ़ती शिकायतों को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को विभिन्न तहसील कार्यालयों का दौरा किया। भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लंबित जानकारी मांगी। फिर एक-एक कर एक पटवारी के खिलाफ लंबित शिकायतों की संख्या और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई। ऐसे में लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर ने भिंड के इन पटवारियों को किया निलंबित

  1. हल्का नुन्हाटा की पटवारी रेखा श्रीवास्तव,
  2. परसोना पटवारी अजीत यादव,
  3. बुजुर्ग में पदस्थ पटवारी वेताल सिंह,
  4. हल्का जलालपुरा पटवारी उमाशंकर नरवरिया,
  5. हल्का दवोंह पर पदस्थ मनोज जाटव,
  6. तहसील मिहोना के पटवारी श्रीकृष्ण कुमार हल्का मच्छंड,
  7. मुन्नालाल बाथम हल्का अचलपुरा,
  8. नवल दत्त थापक हल्का रहावली उवारी

Big action: Collector dismissed 8 Patwaris for negligence in work, see the list

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button