मध्यप्रदेश

बाइक सवारों ने महिला की आंखों मे मिर्च झोंक बच्चे को किया किडनैप, घटना CCTV में कैद

Gwalior News: ग्वालियर में दिनदहाड़े एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। यह अपहरण उस समय हुआ जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसके बाद बाइक सवारों ने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और बच्चे को बाइक से किडनैप कर लिया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लड़के का नाम शिवाय है और वह अपने पिता राहुल गुप्ता और मां के साथ रहता है। बदमाशों ने अपहरण की वारदात को मुरार के सीपी कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित चौराहा नंबर सात पर अंजाम दिया।

उन्होंने पीछे से आँखों में मिर्च फेंकी

बदमाशों ने अपहरण की वारदात को मुरार के सीपी कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित चौराहा नंबर सात पर अंजाम दिया। इस खूबसूरत इलाके में महिला अपने बेटे को स्कूटर पर स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसी समय पीछे से साइकिल सवार अपराधी आ धमके। अपराधियों ने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, बच्चे का अपहरण किया और साइकिल पर भाग गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही

दिनदहाड़े अपहरण की सूचना मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। साथ ही सभी जिलों की सीमाएं सील करने के आदेश दिए गए हैं।

UPSC ऑनलाइन आवेदन में कुछ एंट्री को एडिट करने की मिली अनुमति, 19 फरवरी से किए जा सकेंगे सुधार

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button