Biusnes News: Vivo लांच किया Vivo V29 Pro 50MP कैमरा 4600 बैटरी जानिए फिचर्स और कीमत!
वीवो को लेकर कई दिनों से खबर आ रही है कि कंपनी भारत में अपनी नई ‘वी29 सीरीज़’ पेश करने की तैयारी में है जिसके तहत Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन लाए जाएंगे वहीं आज ब्रांड की ओर से इस vivo V29 series की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया गया है वीवो वी29 5जी तथा वी29 प्रो 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होंगे।
कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि वह आने वाली 4 अक्टूबर को भारत में एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी इवेंट के मंच से नई वी29 सीरीज़ को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा इस सीरीज़ के तहत Vivo V29 5G तथा Vivo V29 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे।
यह फोन लॉन्च ईवेंट 4 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसके वीवो इंडिया वेबसाइट सहित कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव देखा जा सकेगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31888/
स्क्रीन : वीवो वी29 सीरीज़ को 3डी कर्व्ड डिजाइन पर लॉन्च किया जाएगा इस फोन की स्क्रीन साइड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई होगी वहीं लीक के मुताबिक यह 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है।
फ्रंट कैमरा : हमेशा की तरह इस बार भी वीवो ‘वी’ सीरीज़ के ये स्मार्टफोन शानदार सेल्फी कैमरे के लैस होकर आएंगे लीक में सामने आ चुका है कि वीवो वी29 5जी फोन तथा वी29 प्रो के फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ एक मैक्रो सेंसर भी शामिल होने की बात लीक में सामने आई है।
चार्जिंग : लीक की मानें तो वीवो वी29 सीरीज़ को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकेगी।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज़ में 4,600एमएएच बैटरी दी जा सकती है हालांकि वनिला मॉडल और प्रो मॉडल में बैटरी कैपेसिटी समान मिलेगी या अलग होगी यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है।