Biusness News: Mahindra की इन कारों पर मिल रही है ₹1.25 लाख तक की छूट जल्दी करें बुक!
फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का अलग ही मजा मिलने वाला है दिग्गज एसयूवी निर्माता महिंद्रा नई एसयूवी पर 1.25 लाख रुपये तक डिस्काउंट दे रहा है अक्टूबर 2023 के लिए वैलिड ऑफर में XUV400, XUV300, Marazzo, Bolero और Bolero Neo खरीदने पर छूट का फायदा मिलेगा इंडियन मार्केट में बेहद लोकप्रिय Thar, XUV700, Scorpio N और Scorpio Classic पर डिस्काउंट नहीं है अगर आप 1.25 लाख रुपये तक बचाना चाहते हैं तो इस महीने महिंद्रा की नई कार खरीद सकते हैं।
https://prathamnyaynews.com/career/34036/
नई कार के साथ त्योहारों का स्वागत करना है तो महिंद्रा के ऑफर्स की डिटेल्स जरूर देख लीजिए कार कंपनी कैश डिस्काउंट और जेनुइन एसेसरीज के जरिए छूट का फायदा देगी महिंद्रा कारों के अलग-अलग मॉडल्स के बीच डिस्काउंट में फर्क हो सकता है. तो चलिए देखते हैं कि ब्रांड न्यू महिंद्रा एसयूवी पर कितनी छूट मिल रही है।
Mahindra XUV400: महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है इसे खरीदने पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है यह लगातार तीसरा महीना है जब महिंद्रा इस कार पर डिस्काउंट दे रही है XUV400 खरीदने पर केवल 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra XUV300: इंडिया की सबसे सेफ कारों में शामिल एक्सयूवी300 पर भी तगड़ी छूट मिल रही है इस महीने अगर आप ये कार खरीदते हैं तो 90,000 रुपये तक की बचत हो सकती है ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
Mahindra Marazzo: महिंद्रा की इकलौती MPV कार मराजो खरीदने पर 73,300 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा ऑफर में 15,000 रुपये की फ्री एसेसरीज भी शामिल है यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है इसमें आपको 2 सीटिंग ऑप्शन मिलेंगे।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
Mahindra Bolero: पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा बोलेरो को भी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है गांव-देहात में बेहद लोकप्रिय बोलेरो खरीदने पर 35,000-70,000 रुपये तक की बचत हो सकती है ये शानदार एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन और 5 स्टार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो खरीदने का प्लान है, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ये एसयूवी खरीदने पर 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक बच सकते हैं इस मॉडल के साथ भी फ्री एससेरीज का फायदा का मिलेगा।