Biusness News: TATA लॉन्च करने वाली है यह इलेक्ट्रिक कार Jaguar लैंडर रोवर जैसा लुक आया सामने जानिए फिचर्स!

Biusness News: TATA लॉन्च करने वाली है यह इलेक्ट्रिक कार Jaguar लैंडर रोवर जैसा लुक आया सामने जानिए फिचर्स!
TATA मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन को तेज़ी से विकास की ओर ले जा रहा है टाटा मोटर्स की EV डिविजन यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ पार्टनरशिप के लिए MOU साइन किया है।
इसी रणनीति के तहत कंपनी अपने स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के EMA इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर को साझा करेगी JLR के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक कार टाटा अविन्या को डेवलप किया जाएगा।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/33231/
TATA अविन्या 2025 में लॉन्च होगी
मिली खबर के मुताबिक़ टाटा अविन्या 2025 से इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की जायेगी। जगुआर लैंडर रोवर ने एक इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफार्म तैयार किया है इस प्लेटफार्म को खासतौर पर प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल
बनाने के लिए डिजाइन किया गया है EMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड व्हीकल का पहला बैच 2024 के आखिर से प्रोडक्शन में जाएगा। शुरुआत में इसका प्रोडक्शन UK में JLR के हेलवुड प्लांट में किया जाएगा।
TATA अविन्या अनुमानित फीचर्स
जगुआर लैंडर रोवर का EMA प्लेटफॉर्म से आगामी EVs में उन्नत इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर, कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट क्षमता के साथ आएगा इसमें ज्यादा से ज्यादा केबिन स्पेस के साथ बड़े बैटरी पैक, पावर मैनेजमेंट सिस्टम और
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी ध्यान रखा गया है टाटा के अनुसार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 km से ज्यादा होगी और यह अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे यह महज 30 मिनट के चार्ज में 500 km का सफर तय कर सकेगी।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33227/
CFO ने दी जानकारी
टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) पीबी बालाजी ने बताया कि अविन्या सिर्फ एक कार नहीं है बल्कि एक आर्किटेक्चर है जो भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक रेंज का उत्पादन करेगा।
उन्होंने कहा कि यह टाटा मोटर्स की स्केटबोर्ड EV या थर्ड जनरेशन प्रोडक्ट में बदलाव की रणनीति का हिस्सा है प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक प्लेटफॉर्म की तलाश की तो अविन्या के लिए JLR आर्किटेक्चर अच्छी तरह से फिट बैठता है।