BJP declared 4th list: आचार संहिता लगते ही भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट चुरहट से सरतेंदु, रीवा से राजेंद्र शुक्ला को टिकट

BJP declared 4th list: आचार संहिता लगते ही भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट चुरहट से सरतेंदु, रीवा से राजेंद्र शुक्ला को टिकट।
प्रथम न्याय न्यूज। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का संकणाद हो चुका है आचार संहिता भी लग चुकी है मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में पूरे 230 विधानसभा सीटों में मतदान होगा वही आचार संहिता लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 57 प्रत्याशियों को मैदान में उतर गया है। सीधी जिले से सिर्फ चुरहट से सरतेंदु तिवारी को फिर से टिकट दिया गया है वहीं धौहनी विधानसभा को अभी रोक दिया गया है। बात की जाए रीवा जिले की तो रीवा सीट से राजेंद्र शुक्ला एवं सिरमौर से दिव्यराज सिंह को मौका दिया गया है। नवागत जिले मऊगंज से प्रदीप पटेल तो देवतालाब से एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के ऊपर पार्टी ने भरोसा जताया है।