मध्यप्रदेश
BJP नेता ने बहू के साथ की मारपीट और कहा यहां आई तो जान से मार दूंगा, मामला दर्ज
MP News ” इंदौर में भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने राऊ थाने में मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहू को धक्का देते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। संगीता की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
नंदकिशोर और उनके छोटे भाई हरिनारायण के बीच करीब दो महीने से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसके बीच यश ढाबा है, जिस पर दोनों कब्जा जमाना चाहते हैं। जिसे लेकर सोमवार को दोनों के बीच बहस हो रही थी तभी बहू संगीता पहुंची। जिससे नाराज होकर बीजेपी नेता उसके साथ बदसलूकी की, जिस पर संगीता ने आरोप लगाया कि उसके साथ अभद्र भाषा के साथ वहां आने पर जान से मारने की धमकी दी।