BJP विधायक के बेटे का काफिला घुसा महाकाल लोक, कलेक्टर ने वाहन कराये जब्त
MP News : नाग पंचमी के दिन शुक्रवार को लाखों लोग उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन इसी बीच देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाड़ी लेकर महाकाल लोक में प्रवेश कर गए। कलेक्टर और एसपी ने यह देखा तो दौड़कर गाड़ी रुकवाई और वाहन चालक को फटकार लगाई, उसके बाद वाहन जब्त करने के आदेश दिए और चार वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया।
शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे विक्रम सिंह पंवार ने नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश किया। इस क्षेत्र में वीआईपी वाहनों का प्रवेश वर्जित है और वीआईपी यहां से केवल पैदल या ई-कार्ट से ही प्रवेश कर सकते हैं। फिर भी विधायक पुत्र का काफिला कंट्रोल रूम से होते हुए सीधे महाकाल लोक और फिर मानसरोवर पहुंचा। उस वक्त वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैल गई और उन्होंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की।
उस समय उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा कंट्रोल रूम में व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। जब महाकाल ने गाड़ियों का काफिला देखा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और गाड़ियों को रोकने के लिए दौड़ पड़े। वाहन चालक से तीखी बहस के बाद उन्होंने वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ”बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला घुस आया। सभी को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया है।”