सीधी पुलिस की चुप्पी से टूटा सब्र: परेशान परिवार ने SP ऑफिस में आत्मदाह की दी चेतावनी
सीधी जिले के एक पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाते हुए SP दफ्तर के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

सीधी, मध्यप्रदेश — सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के हटवा खास गांव में एक परिवार ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पिछले एक साल से उन्हें पड़ोसी द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़ित रामकिशोर नामदेव का आरोप है कि उनके पड़ोसी विनोद यादव, मीना यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य रात के अंधेरे में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते हैं। कई बार शिकायतें की गईं—थाना प्रभारी, एसपी सीधी, कलेक्टर, रीवा DIG, IG से लेकर मुख्यमंत्री तक स्पीड पोस्ट से ज्ञापन भेजे गए, लेकिन हर बार केवल निराशा ही हाथ लगी।
रीवा में शिक्षा पर हमला: स्कूल में घुसकर प्राचार्य से मारपीट, लूट और धमकी का सनसनीखेज मामला
नामदेव का कहना है कि “अब हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस से कोई उम्मीद नहीं रही। लगता है जैसे पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मजबूरी में अब पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को विवश हूं।
पीड़ित के समर्थन में खड़े पड़ोसी कृष्ण बहादुर सिंह और देवेंद्र सिंह ने बताया कि वे रातभर पहरा देते हैं ताकि नामदेव परिवार पर कोई हमला न हो। उनका भी आरोप है कि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है, जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब आधा दर्जन से अधिक बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो क्या पुलिस वाकई आरोपियों के पक्ष में खड़ी है? क्या यह प्रशासनिक निष्क्रियता या किसी दबाव का परिणाम है?
इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा को लेकर गहरा अविश्वास भी पैदा कर दिया है।