Sidhi News : मप्र के सीधी ज़िले के अमिलिया पुलिस की बर्बरता ! निर्वस्त्र कर आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाने में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता सामने आई है। पुलिसकर्मियों ने युवक को घर से उठाकर लॉकअप में बंद किया। फिर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की। युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने चुरहट एसडीओपी को जांच सौंपते हुए एसआइ ऋषि द्विवेदी को थाना से हटा दिया है।
सीधी जिले के कोदौरा गांव का आदिवासी युवक कन्हैयालाल पिता श्रीलाल कोल सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत SP से की। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि रविवार को तीन पुलिसकर्मी उसके घर आए और थाने चलने के लिए कहा। उनका कहना था कि उसके खिलाफ संखलाल वर्मा ने शिकायत की है।
जब युवक थाने पहुंचा तो उसे लॉकअप में बंद कर दिया गया। वहां, पुलिसकर्मियों ने कपड़े उतरवाकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह काले निशान बन गए। जब उसे लॉकअप से बाहर निकाला गया तो उसने थाना प्रभारी राजेश पांडेय से शिकायत की। लेकिन, उन्होंने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चुरहट SDOP को जांच के निर्देश दिए हैं।
मप्र के सीधी ज़िले के अमिलिया पुलिस की बर्बरता !
पुलिस का शर्मनाक चेहरा फिर सामने आया !!
गरीब आदिवासी प्रदेश में असुरक्षित है, ग्राम कोदौरा के गरीब आदिवासी निर्दोष युवक को अकारण अमिलिया थाने में इतना पीटा गया कि वह मरणासन्न स्थिति में है। जब घर वालों ने पुलिस अधीक्षक,सीधी को… pic.twitter.com/f8rl8QyokT— Kamleshwar Patel (@mrkamleshwar) August 26, 2024