GRP थाने और कोतवाली के सामने चली गोली, राहगीर युवक गोली लगने से गम्भीर

MP News : कटनी जिले में दो गुटों के बीच हुई झड़प में उत्तर प्रदेश का एक शख्स घायल हो गया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी जंक्शन के पास जीआरपी थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई है, जहां चौबीस घंटे कोतवाली पुलिस और जीआरपी पुलिस मौजूद रहती है। फिर भी बदमाशों ने अपना आतंक बरकरार रखने के लिए बैलट घाट निवासी को कट्टे से गोली मार दी, लेकिन उनकी बंदूक का कोई पता नहीं चलने पर गोली सीधे 41 वर्षीय अरुण दुबे की पीठ में लगी और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। उसके बाद कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को कटनी जिला अस्पताल लाकर उनका इलाज शुरू किया।

कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि कटनी रेलवे स्टेशन के पास बैलट घाट निवासी ओम गोस्वामी पर पुरानी रंजिश को लेकर तरूण जाटव, रितेश निषाद और विष्णु निषाद ने बन्दुक से फायर कर दिया, लेकिन गोली ओम गोस्वामी को न लगकर राहगीर पैदल चल रहे अरुण दुबे की पीठ पर लगी। गंभीर रूप से घायल उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के सूरियावा का रहने वाला है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version