Bus Accident : बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई घायल

Bus Accident : बालाघाट जिले में देर रात बारातियों को लेकर जा रही बस क्रमांक MP50 ZE0925 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 70 लोगों में से 25 लोग घायल हो गए। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब निजी ट्रैवल्स की बस परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ठेमा से एक शादी में शामिल होने के लिए कुम्हारी मोहगांव जा रही थी। ये हादसा बस के ब्रेक फेल और ड्राइवर की लापरवाही से होना बताया जा रहा है।

हादसे के बाद एबुलेंस के साथ पहुंची पुलिस

जब बस लामता जनमखार के पास पहुंची तो नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे गिर गई, जिससे सभी यात्री घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित 108 वाहन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद कर लामता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

कैसे हुआ ये सड़क हादसा ?

सभी घायलों को शाम 11.30 बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं। वे एक शादी समारोह में शामिल होने ठेमा गांव से महगांव जा रहे थे। इसके बाद लामता के पास चालक के नियंत्रण खो देने से दुर्घटना हो गई।

Exit mobile version