BYD के इलेक्ट्रिक सेडान कार SEAL की डिलीवरी शुरू, जानिए खास फीचर्स के साथ कीमत
BYD ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार सील की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू कर दी है। इस कार को दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि समेत भारत के कई शहरों में ग्राहकों तक पहुंचाया गया है।BYD ने मार्च 2024 में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की है। लॉन्च के बाद से कंपनी को इसकी एक हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
BYD SEAL में फीचर्स कैसे हैं?
भारतीय बाजार में BYD द्वारा पेश की गई SEAL लग्जरी परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसमें लेवल-2 ADAS, NFC कार्ड इंटीग्रेशन, नौ एयरबैग, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 15.6-इंच टचस्क्रीन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स हैं। BYD सील में सेल टू बॉडी तकनीक का उपयोग करता है। इसमें सिंगल और डुअल मोटर विकल्प हैं।
इस नई कार की वेरिएंट बेस क्या होगी कीमत ?
इसका डायनामिक वेरिएंट 201 bhp और 310 Nm टॉर्क के साथ आता है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट में लगा मोटर इसे 308 बीएचपी और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें लगी मोटर से कार को महज 3.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के बाद 650 किमी तक की रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।