MP नर्सिंग घोटाले की CBI इंस्पेक्टर राहुल राज के कॉल रिकॉर्डिंग ने खोल दी पूरी पोल
MP नर्सिंग कॉलेज घोटाले की पोल खुलती जा रही हैं। सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र में उल्लेख किया गया है कि बर्खास्त सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने 22 अप्रैल 2024 को इंदौर के इंदिरा जनरल नर्सिंग स्कूल के सीबीआई निरीक्षण की जानकारी दलालों को साझा की थी।
सूचना लीक होने के 10 दिन बाद 1 मई को टीम दौरा करने आई, ताकि अनुपयुक्त कॉलेजों को कॉलेज संचालक पूरी तैयारी कर उपयुक्त कॉलेजों में शामिल कर सकें। राहुल राज जब अनुचित कॉलेजों की जांच करने जाते थे तो कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में काम करने वाले दलालों को इसकी जानकारी दे देते थे। CBI जांच के दौरान कुछ कॉल रिकॉर्डिंग बरामद हुई थीं।
जिसमें पता चला कि 22 अप्रैल को आरोपी रवि भदौरिया को यह कहते हुए सुना गया कि उसके पास सर यानी राहुल का फोन आया था। उनसे इंदौर में व्यवस्था करने को कहा गया है। राहुल ने ओम गिरी को एक लैब स्थापित करने के लिए कहा। इसके जवाब में ओम कहते हैं कि उन्होंने जो कहा है उस पर विचार करेंगे।