ब्लूटूथ और सात पेज पर्ची के साथ रंगेहाथ पकड़ाई परीक्षार्थी, यूएफएम केस दर्ज
Student caught cheating : बीएड की परीक्षा देने आई एक छात्रा ने लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में नकल की पर्ची और ब्लूटूथ के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा के दौरान सामने आई। यूएफएम ने नकल करने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।
छात्रा के पास से ब्लूटूथ और सात पेज जब्त
सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के परीक्षा कक्ष में तैनात महिला पर्यवेक्षक ने दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की पाली में आयोजित परीक्षा केंद्र पर श्री रावतपुरा कॉलेज की रेगुलर परीक्षार्थी छात्रा को बीएड सेकेंड सेमेस्टर में प्रथम प्रश्नपत्र लर्निंग एंड टीचिंग की परीक्षा में किताब के मुद्रित 7 पन्नों और ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ लिया। जिसका परीक्षा समन्वयक डॉ. मधु स्थापक ने यूएफएम केस बनाकर कार्रवाई के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को भेज दिया है।
नकल के खिलाफ सख्त कॉलेज प्रशासन
इन दिनों शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महाराजा छत्रशाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जा रही हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे के निर्देशन में परीक्षा में नकल के खिलाफ पर्याप्त सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा हॉल में मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, बैग, क्लिप बोर्ड सहित किसी भी प्रकार की लिखित या मुद्रित सामग्री प्रतिबंधित है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक उम्मीदवार की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है।