मध्यप्रदेश
Car Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, पांच की मौके पर मौत और चालक गंभीर
Car Accident : सागर-गढ़कोटा रोड पर जटाशंकर के पास शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक की हालत गंभीर है। यह हादसा कार में लौटते समय जटाशंकर के पास दमोह की ओर से आ रहे आयसर ट्रक से हुई है। जहां ट्रक का पहिया कार के ऊपर से गुजर गया और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में संदेश जैन पिता सुरेश चंद जैन (38), निधि जैन पति संदेश जैन (35), प्रभा जैन पति सुरेश चंद जैन (55), नैंसी पति शैलेंद्र जैन (27), उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन (4) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चला रहा परसोरिया निवासी बब्लू खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।