CBI Raid In Singrauli : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जबलपुर टीम ने रविवार सुबह कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो एनसीएल सीएमडी द्वारा कुछ सूचनाएं भेजने की बात सामने आने के बाद सीबीआई टीम ने सिंगरौली पहुंची।
इन अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह से ही जबलपुर से आई सीबीआई की टीम एनसीएल अधिकारियों के साथ ठेकेदार के यहां छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि एनसीएल के CMD B Sairam’s PA Subedar Ojha के आवास और कार्यालय समेत सुरक्षा विभाग में तैनात BK Singh के आवास और कार्यालय पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।
हो सकता है कोई बड़ा खुलासा
इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह पर भी सीबीआई की छापेमारी की खबर सामने आई है। फिलहाल इन तीनों जगहों पर CBI टीम के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। संभावना है कि टीम आज रात कोई बड़ा खुलासा करेगी। रविवार की सुबह अचानक यू CBI टीम के पहुंचने से सिंगरौली में फिर से हलचल बढ़ गई।