लाल परेड ग्राउंड में सीएम ने किया ध्वजारोहण, करेंगे कई घोषणाएं
मध्य प्रदेश समेत पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झंडारोहण किया और खुली जीप में परेड की सलामी ली।
लाल परेड मैदान, भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह #IndependenceDay2024 https://t.co/RBPTwp4ngW
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 15, 2024
सीएम पहली बार लाल परेड ग्राउंड से जनता को संदेश देंगे. इस मौके पर वह कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। इनमें डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना, राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाना, श्रमिक वर्ग के लिए ई-स्कूटी खरीदने में वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना, खजुराहो में आधुनिक गुरुकुल की स्थापना शामिल है। 60 नए उद्योग, जिला और संभाग स्तर पर ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यक्रमों की घोषणा, पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल की स्थापना, डिंडोरी जिले में गोंड पेंटिंग सेंटर की स्थापना और अन्य परियोजनाएं।
राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर जवानों की ऊर्जा एवं शौर्य से सराबोर परेड की सलामी ली।#स्वतंत्रता_दिवस #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/kliRiOwA5B
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 15, 2024
परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल होंगी। इनमें राज्य पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तर क्षेत्र), महिला विशेष सशस्त्र बल, जिला बल और रेलवे संयुक्त दल, हॉक बल, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, सरकारी रेलवे पुलिस, सिटी आर्मी (होम गार्ड), एनसीसी शामिल हैं। (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज़, शौर्य दल, लाडली ब्राह्मण और कैवेलरी दल।