CM Mohan Yadav ने सागर दी 642 करोड़ की सौगात, बुंदेलखण्ड बन रहा बुलंद…
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर जिले के गौरव दिवस पर आयोजित जनकल्याण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने जिले में निगम के नये भवन और लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण समेत 642 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लाखा बंजर के माध्यम से यहां झील का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बंडा बारा को नगर पंचायत का दर्जा, गौजमार और नरयावली को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की।
बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदल जायेगी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो परियोजना के सपने को साकार करेंगे तो बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देगी।
बुंदेलखण्ड बन रहा बुलंद…
उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी की गरिमामयी उपस्थिति में बुंदेलखण्ड की धड़कन सागर शहर के 'गौरव दिवस' के अवसर पर लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण की… pic.twitter.com/7HeAh9RrcU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 23, 2024