रीवा

रीवा में विकास की नई रोशनी,CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगातें

रीवा के गंगेव में सीएम मोहन यादव ने किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन, चित्रकूट को भव्य रूप देने और 50 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का एलान किया।

रीवा जनपद के मनगवां विधानसभा क्षेत्र स्थित गंगेव स्टेडियम में आयोजित स्व-सहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास के बड़े-बड़े एलान कर जनसमूह में उत्साह भर दिया।

किसानों को सिंचाई की पक्की गारंटी

महज 5 रुपये में कृषि बिजली कनेक्शन देने की घोषणा करते हुए सीएम ने भरोसा दिलाया कि “रीवा का कोई खेत सूखा नहीं रहेगा।

खेत-मकान-दुकान की रजिस्ट्री पर 2 प्रतिशत शुल्क छूट भी लागू करने की बात कही।

चित्रकूट को मिलेगा दिव्य स्वरूप

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहयोग से चित्रकूट धाम का अभूतपूर्व विकास होगा। भगवान राम के पावन चरणों से जुड़ी हर स्मृति को यादगार बनाया जाएगा ताकि तीर्थ-पर्यटन को नया आयाम मिले।

शासकीय स्कूलों की बुलंद उड़ान

हाल ही में घोषित 10वीं-12वीं परिणामों में सरकारी स्कूलों की श्रेष्ठ उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा, “सरकारी विद्यालय अब निजी स्कूलों से भी आगे निकल रहे हैं; हम इन्हें लगातार सशक्त बना रहे हैं।

50 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

49.97 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास

29.39 करोड़ की लागत से छह नई परियोजनाएँ

10 उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन (कुल 6.50 करोड़)

11 अमृत सरोवर, 7 सामुदायिक पार्क और 5 सामुदायिक भवन—कुल 8.46 करोड़

जोधपुर नं. 1-मुरली पहुँच मार्ग (4.48 करोड़)

50 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगेव (9.95 करोड़)

महिलाओं को आजीविका का संबल

स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न योजनाओं ने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है; हितलाभ वितरण से आत्मनिर्भरता और तेज़ी से बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री के इन घोषणाओं ने मनगवां में विकास की एक नई लकीर खींच दी है—जहाँ किसान को सस्ती बिजली, युवा को बेहतर शिक्षा, महिलाओं को रोज़गार के अवसर और श्रद्धा लुओं को भव्य चित्रकूट का वादा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button