मध्यप्रदेश

सीएम मोहन यादव आज करेंगे सिंचाई परियोजना व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण, 100 गांवों के किसानों को होगा फायदा

MP Breaking News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल उज्जैन जिले के तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपये लागत की नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रोलिफ्ट सिंचाई परियोजना एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। यह परियोजना क्षेत्र के कुल 100 गांवों की 30,218 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सेवाएं प्रदान करेगी।

  • इससे उज्जैन जिले की दो तहसीलों (तराना, घट्टिया) के 83 ग्रामों की कुल 27,490 हेक्टेयर भूमि तथा शाजापुर जिले एवं शाजापुर विधानसभा क्षेत्र की एक तहसील (शाजापुर) के 17 ग्रामों की कुल 2,728 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • इस परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग और पेयजल के लिए 129.60 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा। नागदा शहर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. पानी। तराना, घटिया और गुराडिया गुर्जर को 21.60 एमएलडी पानी और तराना, घटिया और गुराडिया गुर्जर को 21.60 एमएलडी पानी। पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस परियोजना से शाजापुर जिले के ग्राम समूहों और शाजापुर शहर को 43.20 मिलियन स्लज पेयजल उपलब्ध होगा। तथा मक्सी में पेयजल एवं उद्योग के लिए 43.20 एम.एल.डी. पानी की आपूर्ति होगी.
  • परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय (ग्राम बड़ेल, जिला खण्डवा) से भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से 15 घन मीटर जल की आपूर्ति की जाती है। कुल छह पंपिंग स्टेशनों और 50 पंप मोटरों द्वारा पानी को 100 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से 435 मीटर की ऊंचाई तक उठाया जाएगा।
  • इस परियोजना में मुख्य पाइपलाइन और वितरण प्रणाली से लेकर 2.5 हेक्टेयर भूखंड तक कुल 2,254 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन शामिल है। 3000 मिमी से 63 मिमी व्यास की पाइपलाइन बिछाई गई है। प्रत्येक 20 हेक्टेयर के लिए एक ओ.एम.एस. बॉक्स, यानि कुल 1,539 बॉक्स लगाए गए हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button