बीजेपी पर कांग्रेस का वार: दलित उत्पीड़न के 50 केसों की सूची से मचा सियासी भूचाल
कांग्रेस ने दलित उत्पीड़न के 50 मामलों की सूची जारी कर बीजेपी पर सीधा हमला बोला, वीडियो ने प्रदेश की सियासत में मचाई हलचल

मध्यप्रदेश में आपातकाल की बरसी पर सियासत चरम पर है। जहां बीजेपी 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे जवाबी मोर्चाबंदी के रूप में देखा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस और गांधी परिवार को संविधान विरोधी ठहराया गया। जवाब में कांग्रेस ने ग्वालियर में ‘संविधान सत्याग्रह’ और उपवास कार्यक्रम आयोजित किया, जहां कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता जुटे।
इस बीच एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश की राजनीति में सनसनी फैला दी है। पार्टी के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं।
वीडियो में पटवारी कहते हैं
“मेरे पास 50 केसों की सूची है, जो 2023 से 2025 के बीच दर्ज हुए हैं। इन मामलों में दलितों को जिंदा गाड़ने, बहनों के साथ दुष्कर्म, गैंगरेप और अपहरण जैसे जघन्य अपराध शामिल हैं। इन घटनाओं में जिनके नाम सामने आए हैं, वे सभी बीजेपी से जुड़े नेता हैं। यह लिस्ट मीडिया को सौंपी जा रही है और सरकार को इसका जवाब देना होगा।”
कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा –
“मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं के कुकर्मों की सूची…”
इस वीडियो के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, और सरकार इन्हें नजरअंदाज कर रही है।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि बीजेपी इस वीडियो और आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है। राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले सियासी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं, जहां दोनों दल दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं।