रीवा में बकायेदारों पर निगम का शिकंजा: समय पर टैक्स नहीं चुकाने पर दुकानों पर ताले
रीवा में बकाया टैक्स पर निगम की सख्ती, तय समय पर भुगतान न करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई तेज

रीवा नगर निगम ने संपत्ति कर बकाया छोड़ने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के आदेश पर राजस्व टीम ने शुक्रवार को तीन व्यवसायिक परिसरों की सात दुकानों को सील कर दिया। निगम पहले ही बकायादारों को नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन तय समय में कर जमा नहीं करने पर मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी।
वार्ड 9 में कार्रवाई
मकान नंबर 1387 की मालकिन शकुंतला तिवारी पर 1 लाख 88 हजार रुपए से ज्यादा का टैक्स बकाया था। निगम ने यहां तीन दुकानों को सील कर दिया।
वार्ड 13 में चंद्रा मंगल भवन सील
यहां मकान नंबर 316 के मालिक हरिहर प्रताप सिंह पर 2 लाख 79 हजार से अधिक का बकाया था। निगम ने इस भवन की दो दुकानों को सील कर तालाबंदी की कार्रवाई की।
रीवा का दिल दहला देने वाला मामला: साइबर ठगों से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली
87 हजार बकाया पर भी दो दुकानें सील
मकान नंबर 221/1 के मालिक प्रीतम सिंह पर 87 हजार रुपए से ज्यादा का टैक्स बकाया था। निगम की टीम ने यहां भी दो दुकानों को सील कर दिया।
आयुक्त ने दी चेतावनी
आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा है कि टैक्स बकाया रखने वालों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। आगे भी समय पर कर जमा नहीं करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम ने सभी व्यापारियों और करदाताओं से अपील की है कि वे तय समय पर टैक्स जमा कर दें, ताकि सख्त कार्रवाई से बचा जा सके।