Singrauli आंगनबाड़ी में करोड़ों का भ्रष्टाचार, 1348 रुपए में खरीदा गया चम्मच और 1247 रुपए में जग
Singrauli Breaking News: मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ियों में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में आंगनबाड़ी में बच्चों के खाने के लिए इस्तेमाल होने वाले चम्मचों की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार सिंगरौली (Singrauli) जिले में आंगनबाड़ियों के लिए एक चम्मच 810 रुपये प्रति पीस, एक सर्विंग चम्मच 1,348 रुपये और एक जग 1,247 रुपये प्रति पीस की दर से खरीदा जाता है।
चम्मच 1348 रुपये में तथा एक जग 1247 रुपये में ख़रीदे
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने सिंगरौली की 1500 आंगनबाड़ियों के संचालकों के साथ मिलीभगत करके गरीब बच्चों के बजट पर सेंध लगाई है। जिले की 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 4 करोड़ 98 लाख 88 हजार 300 रुपए में जिले की 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 3100 नग जग, 6200 सर्विंग स्पून (करछी) और 46500 स्पून खरीदे गए। ये तीनों सामग्रियां अनब्रांडेड हैं और इनकी कीमत सामान्य तौर पर 100 से 200 रुपए के बीच होती है, लेकिन आपूर्तिकर्ता ने एक चम्मच 810 रुपये में, एक सर्विंग चम्मच 1348 रुपये में तथा एक जग 1247 रुपये में दिया।
सरकारी खरीदी टेंडर से हुई है इसलिए ज्यादा दाम देने पड़े: राजेश राम गुप्ता
आश्चर्य की बात यह है कि थोक में बर्तनों के दाम कम हैं, लेकिन अधिकारियों और सप्लायरों की मिलीभगत से लूट मची हुई है। हुआ यह कि खरीदारी चार से पांच गुना अधिक महंगी कीमत पर की गई। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि सिंगरौली (Singrauli) के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता ने इसे सामान्य बात बताया है। उनका तर्क है कि निजी उपयोग के लिए लोग जब खुद खरीदते हैं तो भाव कम होता है। चूंकि, यह सरकारी खरीदी टेंडर से हुई है इसलिए ज्यादा दाम देने पड़े हैं।
पूरे देश में यही हो रहा है
वहीं, सप्लायर नवीन सोनी ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह काम रितेश मेहता ने किया है। जब रितेश मेहता से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मैं सब कान्ट्रैक्टर हूं और 10 साल से मैं केंद्रीय नेताओं के साथ काम कर रहा हूं, पूरे देश में यही हो रहा है। यह कोई नई बात नहीं है।’ तीनों सामग्रियों की खरीद के लिए टेंडर कथित तौर पर नवीन सोनी की कंपनी जय माता दी ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ को जारी किया गया है। अन्य कम्पनियां निविदा के लिए अर्हता प्राप्त करने में असफल रहीं और निविदा जय माता दी ट्रेडर्स को दे दी गई।
वर्क ऑर्डर जय माता दी ट्रेडर्स के नाम से जारी
माना जा रहा है कि वर्क ऑर्डर जय माता दी ट्रेडर्स के नाम से जारी हुआ है, लेकिन आपूर्ति रितेश मेहता द्वारा की जा रही है। कुल 52,700 चम्मच 4 करोड़ 60 लाख 22,600 रुपये में तथा 3,100 जार 38 लाख 65,700 रुपये में खरीदे गए। इस संबंध में डीपीओ सिंगरौली (Singrauli) राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सामान्य बात है। घर खरीदना अलग बात है और सरकारी खरीदना अलग बात है। यह एक ऑनलाइन टेंडर है, जिसमें जो दाम आए, उसे मानना पड़ेगा।