खेल

Cricket News: गुमनाम खिलाड़ी ने रचा इतिहास 24 गेंद पर जड़ा धमाकेदार शतक जानें कौन है खिलाड़ी!

Cricket News: गुमनाम खिलाड़ी ने रचा इतिहास 24 गेंद पर जड़ा धमाकेदार शतक जानें कौन है खिलाड़ी!

क्रिकेट खेल में हर रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है लेकिन हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे वो सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बल्कि महा वर्ल्ड रिकॉर्ड है यकीनन आपने पहले कभी इस तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में नहीं सुना होगा ये कारनामा किया हमजा सलीम डार नाम के बल्लेबाज़ ने जिन्होंने यूरोपीय क्रिकेट के टी10 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सभी हैरान-परेशान कर दिया।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34299/

कैटलुन्या जगुआर के हमजा सलीम ने सोहल हॉस्पिटलेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्रिकेट की ऐतिहासिक पारी को अंजाम दिया हमजा ने 43 गेंदों में नाबाद 193* रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और 22 छक्के लगाए ये टी10 क्रिकेट के

इतिहास का सर्वोच्च निजी हाई स्कोर रहा हमजा ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 24 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था इस नाबाद पारी में हमजा का स्ट्राइक रेट 448.83 का रहा इस पारी में हमज़ा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया

जिस ओवर में 6 छक्के लगे उस ओवर में कुल 43 रन आए पारी का नौवां ओवर लेकर मोहम्मद वारिस ने जिस ओवर में 6 छक्के खाए उसमें उन्होंने 6 नहीं बल्कि कुल 9 गेंदें फेंकी, जिसमें 2 वाइड और 1 नो बॉल शामिल रही इस तरह हमज़ा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय करने वाली पारी को अंजाम दिया।

मुकाबले मे पहले बैटिंग के लिए उतरी कैटलुन्या जगुआर ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 257 रन बोर्ड पर लगाए हमज़ा के अलावा साथी ओपनर यासिर अली ने 19 गेंदों में 58* रन जड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पिटलेट 10 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी बैटिंग में कमाल करने वाले हमज़ा ने बॉलिंग में भी चमके उन्होंने बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए इस तरह मुकाबला पूरी तरह हमज़ा सलीम डार के नाम रहा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button